केरल। पूरे देश में लागू लॉकडाउन के बीच कई लोगों की आत्महत्या का मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ने रविवार को कहा कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने से निराश होकर दो लोगों ने केरल के विभिन्न हिस्सों में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि त्रिशूर जिले के कोडुंगलूर के सुनेश (32) ने कथित तौर पर एक नदी में डूबकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि नौफाल (34) ने कथित तौर प आफ्टर शेव लोशन पी लिया।
‘सुनेश शराब न मिलने पर निराश था और वापसी के लक्षण दिखा रहा था। शिकायत में कहा गया है कि वह देर रात घर से निकला और नदी में कूद गया। जांच अधिकारी ने कहा कि उसका शव त्रिशूर जिले के इरिनजालाकुडा से बरामद किया गया था। नौफ़ल को बेचैनी महसूस होने के बाद अलाप्पुझा जिले में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के बयान के अनुसार, वह एक साल पहले विदेश से लौटने के बाद नियमित रूप से शराब का सेवन कर रहा था।
वल्लिकुन्नम पुलिस ने कहा कि उसे शराब ना मिल पाने के बाद उसने आफ्टर शेव लोशन पिया। इससे पहले, 38 वर्षीय एक दिहाड़ी मजदूर सनोज ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली थी, अपने घर के पास एक पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली थी।