लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा 112 ने मदद के लिए अपना व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया है। एडीजी 112 असीम अरुण ने कहा कि इस समय 112 पर दबाव अधिक है। इस कारण यदि लोग 7570000100 नंबर पर व्हाट्सअप के जरिए मदद के लिए लिखकर भेजेंगे तो आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर पैदल यात्रा कर रहे या फंसे हुए लोगों के बारे में भी 112 को सूचित किया जा सकता है। ऐसे कई लोग हैं जो सड़कों या हाइवे पर हैं, उनकी मदद करने के लिए ज़रूरी है कि वे सूचित करें ताकि सरकार उनकी मदद कर सके। ऐसे लोग स्वयं फंसे हैं या किसी को फंसा देख रहे हैं तो 112 पर कॉल करके बताएं या व्हाट्सअप नंबर-7570000100 पर सूचना दें। एडीजी ने कहा कि लिखकर दी जाने वाली सूचना में यह जरूर बताएं कि उनका नाम व फोन नंबर क्या है? वे कहां फंसे हैं? कहां से आ रहे हैं और कहां जाना है।