– आरपीएफ ने युवक को पकड़ा
– एलटीटी मे चेनपुलिंग कर उतरा था युवक
– रेलवे एक्ट की धारा 145 के तहत आरपीएफ ने की कार्यवाही
शुक्लागंज-उन्नाव। गंगाघाट स्टेशन पर एलटीटी एक्सप्रेस रनथ्रू जा रही थी। स्टेशन के पीपल पेड़ के पास पहुंचते ही एक युवक ने चेनपुलिंग कर दी। चेनपुलिंग कर युवक उतर गया। ट्रेन खड़ी होने पर आरपीएफ दौड़ी और युवक को पकड़ लिया। युवक को रेलवे एक्ट की धारा 145 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। वही चेनपुलिंग से ट्रेन रूकने के बाद कई ट्रेनो की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। मुंबई से यात्रा के लिए 12542 एलटीटी एक्सप्रेस मे बैठे युवक को कानपुर उतरना था। लेकिन युवक ट्रेन मे सोता रहा। कानपुर मे उतर नही पाया। कानपुर से ट्रेन खुलने के पश्चात युवक की आंख गंगा पुल पर खुली तो उसने अन्य यात्रियों से पूछा। अन्य यात्रियों ने बताया की कानपुर निकल गई है। ट्रेन जैसे ही गंगाघाट स्टेशन के पीपल पेड़ के पास पहुंची तो युवक चेनपुलिंग कर उतर गया। सिग्नल होने के बावजूद ट्रेन रुकने से आरपीएफ मे हड़कंप मच गया। आरपीएफ ट्रेन की ओर भागी और युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक अब्दुल शाहिद पुत्र अब्दुल हक निवासी ग्राम-पोस्ट पखरपुर जिला बहराइच का है। युवक ने बताया की मुंबई से कानपुर के लिए एलटीटी मे बैठे थे। कानपुर मे नानी रहती है। इसलिए कानपुर उतरना था। ट्रेन में सो रहे थे जिस कारण कानपुर मे उतर नही पाए। और गंगाघाट मे चेनपुलिंग कर उतर गए। आरपीएफ के कांस्टेबल राजीव यादव ने बताया की कंट्रोल के निर्देश पर युवक को रेलवे एक्ट की धारा 145 के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। जिसे जुर्माना लगाकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। एलटीटी मे चेनपुलिंग होने के बाद डाउन लाइन की ट्रेनो का संचालन लड़खड़ा गया। अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, झांसी इंटरसिटी गंगाघाट स्टेशन पर रुककर निकली।