लखनऊ। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच सोमवार से घरेलू हवाई यात्रा की शुरुवात हो रही है। लॉकडाउन के दो महीने बाद लखनऊ एयरपोर्ट से 25 मई से घरेलू उड़ाने बहाल हो जाएंगी। कुल 27 उड़ानों को मंजूरी मिली है। यह उड़ाने लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बंगलूरू, कोलकाता और हैदराबाद के लिए रवाना होंगी खास बात यह है कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से जारी सूची में कई उड़ानें ऐसी हैं, जो एक जून के बाद से उड़ान भरेंगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 25 मई से देशभर में घरेलू विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसी क्रम में शुक्रवार को डीजीसीए की ओर से विमानों की सूची जारी की गई है। इसमें एयरबस के साथ-साथ एटीएस श्रेणी के विमान भी शामिल हैं। डीजीसीए ने कुल 448 उड़ानों को मंजूरी दी है।
लॉकडाउन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ऑपरेट हो रही थीं। जबकि अभी सिर्फ 27 उड़ानों को ही अनुमति दी गई है। लखनऊ एयरपोर्ट पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल के बाहर पांच मेगा पिक्सल का एक कैमरा लगा दिया गया। इससे यात्रियों की आईडी, टिकट की जांच भीतर बैठे सुरक्षाकर्मी कर सकेंगे। घरेलू उड़ान सेवाओं के 25 मई से शुरू होने और भारत में 31 मई तक लॉकडाउन लागू होने के बीच कोई विरोधाभास नहीं है।
हवाई यात्रियों के लिए सेतु ऐप है और इसका स्टेटस ग्रीन है तो यह पासपोर्ट की तरह है। जिन यात्रियों में कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं और आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन स्टेटस है, उन्हें क्वारंटाइन में भेजे जाने की जरूरत नहीं है। साथ ही अगर किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण दिखेंगे तो उस यात्री को क्वारंटाइन किया जाएगा । साथ ही सरकार के निर्देश के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर लगा कैमरे से यात्रियों के टिकट को चैक किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन की वजह से दो महीने से अधिक समय से देश में विमान सेवाओं पर रोक है। अब सरकार ने 25 मई के कुछ रूटों पर घरेलू विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने घरेलू हवाई यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य किया है। हालांकि, 14 साल से कम आयु के बच्चों को इससे छूट दी गई है।