सदर का तोपखाना और लालबाग का खंदारी लेन हॉट स्पॉट जोन से बाहर
लखनऊ। लखनऊ के मौलवीगंज चिक मंडी इलाका और निशातगंज की पांचवी गली को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। इन इलाकों से लगातार कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। वहीं दूसरी तरफ पिछले 21 दिनों से कोई नया पॉजिटिव केस नहीं मिलने के बाद सदर के तोपखाना और लालबाग के खंदारी लेन को हॉट स्पॉट एरिया से बाहर कर दिया गया है। फिलहाल राजधानी में 8 हॉट स्पॉट वाले इलाके घोषित किए गए हैं।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लालबाग और कैंट से 1-1 इलाके को हॉट स्पॉट से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ कुछ नये केस सामने आने के बाद निशातगंज व अमीनाबाद का 1-1 एरिया को हॉट स्पॉट में शामिल किया गया है। चिक मंडी समेत निशातगंज में केजीएमयू की नर्स और उसकी भतीजी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा तोपखाना में 29 अप्रैल और खंदारी लेन में 30 अप्रैल के बाद से कोई नया केस नहीं आया है। जिसके बाद अधिकारियों ने इसे हॉट स्पॉट से हटाने का फैसला लिया गया।