सदर व चारबाग के जीआरपी सिपाही समेत 10 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर अब पहले से और तेज होते हुए नजर आ रहा है। अब इसका प्रकोप लखनऊ के नए इलाके में पहुंचने लगा है। सदर के वाल्मीकी बिहार इलाके में एक साथ दो लोगों में कोरोना संक्रामक की पुष्टि हुई है। सदर में 16 मई को दो मामले सामने आए थे। इसके बाद से कोई नया मरीज नहीं मिला था। इसके अलावा चारबाग जीआरपी में तैनात एक और जवान व आरपीएफ के एक सिपाही में इसकी की पुष्टि हुई है। वहीं सीएमओ के मुताबिक 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें कि, सदर के वाल्मीकि बिहार इलाके के दो लोगों में कोरोना के संक्रमण का खुलासा हुआ। जिसके बाद हड़कंप मच गया। हांलाकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्र का सर्वे किया। मरीज के संपर्क में आए लोगों के नमूने लिए। चारबाग रेलवे स्टेशन में तैनात जीआरपी का एक और जवान कोरोना की चपेट में आ गया है। अब तक पांच लोग संक्रमित हो चुके हैं।
बता दें कि, आरपीएफ का भी एक जवान कोरोना के संक्रमण में आ चुका है। चिनहट के स्वास्थ्य कर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। तेलीबाग के एक पुरुष में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। दो प्रवासी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इनमें एक सूरत और दूसरा मुंबई से लौटे प्रवासी हैं। दो दूसरे जिलों के मरीज हैं। वहीं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अभिषेक कुमार के मुताबिक आरपीएफ जवान के कोरोना पॉजीटिव आने पर 48 घंटे के लिए चारबाग पोस्ट व 24 घंटे डिवीजन आफिस की सुरक्षा ब्रांच को बंद कर दिया गया है।