लखनऊ। बेकाबू कोरोना वायरस ने लखनऊ के इंदिरानगर के साथ गोमतीनगर और आलमबाग में चाल तेज कर दी है। इन इलाकों में अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए। सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 9048 लोगों के नमूने लिए हैं।
गोमतीनगर 59 और आलमबाग 52 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। अब तक इन इलाकों में अधिकत्तम 40 से 45 मरीज प्रकाश में आ चुके हैं। बलरामपुर अस्पताल में एक जनरल सर्जन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऑपरेशन थियेटर को अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
ऑपरेशन वाले मरीजों को आगे की तारीख दी गई है। डॉक्टर के सम्पर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है। केजीएमयू पीएमआर विभाग के डॉक्टर में वायरस मिले हैं।
यहां मिले मरीज
आशियाना 47, इंदिरा नगर 45, ठाकुरगंज 27, तालकटोरा 27, हसनगंज 15, हजरतगंज 29, मड़ियांव 35, रायबरेली रोड 42, अलीगंज 48, जानकीपुरम 41, महानगर 33, कैण्ट 23, चौक 39, चिनहट 25, पारा 15, नाका 13, विकासनगर 25, कृष्णानगर 15, गुडम्बा 19, बाजारखाला 14, मोहनलालगंज 13 व सरोजनीनगर के 22 लोगों में वायरस मिले हैं।
एम्बुलेंस कर्मी मुस्तैद
सीएमओ कार्यालय में तैनात जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी के मुताबिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 108 सेवा की 48 व एएलएस की कुल 9 एम्बुलेंस कोविड ड्यूटी में लगी हैं। एम्बुलेंस कर्मी मुस्तैदी से मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना योद्धा के रूप में डॉक्टर, सफाई कर्मी और पुलिसकर्मी पहले मोर्चे पर मुस्तैद हैं। वहीं 102, 108 और एएलएस एम्बुलेंस कर्मी भी हर वक्त ड्यूटी निभाने को तत्पर हैं। दिन और रात की परवाह किए बगैर मरीजों और कण्ट्रोल रूम की एक काल पर समय से मरीजों को कोविड अस्पताल पहुंचा रहे हैं।
मदद के लिए यहां करें फोन
कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 3940 मरीजों से फोन से उनकी सेहत का हाल लिया। हैलो डॉक्टर सेवा में 223 मरीजों को डॉक्टरों ने सलाह दी। हैलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000 व 05222610145