अब मात्र 8 ही रह गए हैं, हाटस्पॉट इलाके
लखनऊ। 21 दिन बाद लखनऊ शहर के तीन इलाकों को हाॅटस्पॉट से मुक्त कर दिया गया है। इनमें रामदास का हाता कैंट, मालवीय नगर मोतीझील व बिरहाना रकाबगंज को हॉटस्पॉट की सूची से बाहर कर दिया गया है। अब शहर के मात्र 8 हाॅटस्पॉट इलाके ही बचे हैं।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, कोविड-19 के लिए निर्धारित व्यवस्था के तहत ही 3 इलाकों को हाॅटस्पॉट से मुक्त किया गया है। उन्होंने बताया, कि अब कुल 8 हाॅटस्पॉट क्षेत्र बचे हैं। जिनमें थाना कैंट मस्जिद अलीजान, कैसरबाग मस्जिद फूलबाग व नजरबाग, नया गांव पश्चिम (नजीराबाद रोड), तोप खाना थाना कैंट, कटरा अजमबेग नियर एक्जन स्कूल नख्खास, कैसरबाग सब्जी मंडी व जम्बूर खाना मछली मोहाल, खंदारी लेन व लाल बाग व नई बस्ती इरादत नगर जलिलिया मदरसा के आस-पास का क्षेत्र शामिल है।
उउत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के 4140 मामले सामने आए हैं, अब तक 95 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1718 है। कल 5612 सैम्पल की टेस्टिंग हुई, 420 पूल भी लगाए गए जिसमें 2120 सैम्पल की जांच की गई, इसमें से 59 पूल पॉजिटिव पाए गए।