केजीएमयू ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
लखनऊ। लॉकडाउन के दौरान देश और प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला रहा है। हालांकि सरकार ने लाकडाउन 4 के बाद अनलॉक-1 की घोषणा कर दी है, और अनलॉक 1 में सरकार ने लोगो को तमाम रियायते देते हुए तमाम सुविधाओ की छूट दे दी है। आज राज्य में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 300 से ज्यादा संक्रमित केस मिले हैं।
वहीं बलरामपुर जनपद के युवक में कोरोना की पुष्टि के बाद उसे लखनऊ के केजीमयू में भर्ती कराया गया था। जहां आज युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। कोरोना पॉजिटिव युवक मुंबई से अपने गांव आया था तबीयत खराब होने पर उसने अपना इलाज उतरौला के एक निजी अस्पताल में कराया था उसके बाद वह स्वयं लखनऊ केजीएमयू चला गया।
युवक को 27 मई को भर्ती किया गया था। वहां जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि युवक की मौत लखनऊ में हुई है। जिले में कोरोना महामारी से यह पहली मौत है। परिजनों ने रोगी का अंतिम संस्कार सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाईन के अनुसार किया गया। रोगी के तीमारदारों को 14 दिन तक घर मे रहने को कहा गया है। किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर उन्हें तुरंत चिकित्सा विश्वविद्यालय में संपर्क करना है।