लखनऊ। 21वीं रमजान पर शिया समुदाय के जुलूस के मद्देनजर शनिवार को पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था तड़के तीन बजे से लागू रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा। यह जानकारी गुरुवार शाम डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने दी।
जुलूस मार्ग : शनिवार तड़के चार बजे नजफ इमामबाड़ा सआदतगंज से प्रारंभ होकर नजफ रोड, छोटा साहब आलम रोड, कर्बला दियानुदौला, काजैन, मंसूर नगर से गिरधारी सिंह इण्टर कालेज से वाल्न्दा रोड होते हुए टुड़ियागंज से दाहिने मुड़कर तुलसीदास मार्ग होते हुए पुत्तन साहेब के कर्बला से कर्बला तालकटोरा पहुंचकर समाप्त होगा।
इधर से नहीं जा सकेंगे
- रोजा-ए-काजमैन (टोपी वाली गली) तिराहे से नजफ इमामबाड़ा, कल्लू होटल तिराहा से गिरधारी सिंह इंटर कालेज, टुड़ियागंज की ओर
- नक्खास तिराहे से टुड़ियागंज, बाजारखाला, हैदरगंज तिराहे की ओर
- रकाबगंज पुल चौराहे से नक्खास की ओर
- टुड़ियागंज तिराहे से गिरधारी सिंह इंटर कालेज, मंंसूरनगर अथवा बाजारखाला से हैदरगंज तिराहे की ओर
- लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से टूड़ियागंज तिराहा, नक्खास अथवा बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर
- बुलाकी अड्डा तिराहे से यातायात हैदरगंज तिराहा अथवा मिल एरिया तिराहे से
- मिल एरिया तिराहे बुलाकी अड्डा अथवा एवरेडी तिराहे की ओर
- एवरेडी तिराहे से मिल एरिया अथवा विक्रम काटन मिल तिराहे की ओर
- भूसा मंडी तिराहे से एवरेडी तिराहे की ओर
- विक्रम काटन मिल तिराहे से एवरेडी या कर्बला तालकटोरा की ओर
- ई-ब्लाक राजाजीपुरम तिराहे से कर्बला तालकटोरा की ओर
- आलमबाग से आने वाले वाहन लंगड़ा फाटक ओवर ब्रिज ढाल तिराहा, विक्रम काटन मिल, एवरेडी की ओर
- मवैया तिराहे से एवरेडी की ओरइधर से जा सकेंगे
-
- सआदतगंज तिराहे से चौपटिया के रास्ते
- नक्खास तिराहे से रकाबगंज पुल या मेडिकल क्रास के रास्ते
- मेडिकल कालेज चौराहा अथवा नाका के रास्ते
- नक्खास तिराहे से मेडिकल क्रास अथवा रकाबगंज पुल के रास्ते
- ऐशबाग के रास्ते
- टिकैत राय तालाब से राजाजीपुरम के रास्ते
- मीना बेकरी ई-ब्लाक राजाजीपुरम के रास्ते
- भूसा मंडी, मवैया, आलमबाग के रास्ते
- मवैया अथवा ऐशबाग रोड
- लंगड़ा फाटक ओवर ब्रिज, सूर्य नगर राजाजीपुरम के रास्ते
- आलमबनगर रोड अथवा सूर्यनगर लंगड़ा फाटर ओवरब्रिज के रास्ते
- सूर्यनगर, आलमबाग के रास्ते
- आलमबाग, नाका के रास्ते
इन मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
-
- जुलूस के समय फूलमंडी तिराहा (नीबू पार्क) से हैदरगंज तिराहा, ओवरब्रिज पर वाहनों का आवामगन प्रतिबंधित रहेगा।
- जुलूस के समय हैदरगंज तिराहा से मिल एरिया चौकी, ओवरब्रिज पर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
जाम में फंसे इमरजेंसी वाहन तो यहां करें सूचित : वैकल्पिक मार्ग पर यदि यातायात का दबाव अधिक है। ऐसी स्थिति में अगर एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन, आकस्मिक सेवा आदि जाम में फंसे हैं तो संबंधित व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर सूचना देनी होगी। ट्रैफिक कन्ट्रोल नंंबर-6389304141, 9454405155 सूचना मिलते ही इन वाहनों को जाम से निकाला जाएगा। अपरिहार स्थिति में इन वाहनों को प्रतिबिंधित मार्ग से भी निकाला जा सकता है।