कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने मकर संक्रांति पर होने वाले स्नाना और प्रयागराज में माघ मेले में बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों, गर्भवती व बच्चों से मेले में न जाने के लिए अनुरोध किया है। मेले में उन्हीं व्यक्तियों को अनुमति दी जाए जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हो। इसे संबंध में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। ऐसे व्यक्ति जिनमें खांसी, जुखाम, बुखार जैसे लक्षण हैं उन्हें मेला व स्नान वाली जगहों पर न जाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
कहां कितने मिले मरीज
लखनऊ में 2213, गौतमबुद्ध नगर में 1626, गाजियाबाद में 1678, मेरठ में 1197, आगरा में 618, अलीगढ़ में 212, अमरोहा में 114, बागपत में 137, बाराबंकी में 150, बरेली में 211, बिजनौर में 141, बुलंदशहर में 287, गोरखपुर में 333, हापुड़ में 113, हरदोई में 114, झांसी में 336, कानपुर नगर में 333, मुरादाबाद में 323, मुजफ्फरनगर में 484, प्रयागराज में 434, रायबरेली में 124, रामपुर में 130, सहारनपुर से 267, वाराणसी से 515, शामली से 234 मरीज मिले हैं। अन्य जिलोंमें 100 से कम मरीज मिले हैं।
55.61 फीसदी को दी लग चुकी है दोनों डोज
प्रदेश में 91.27 फीसदी लोगों को पहली और 55.61 फीसदी को दोनों डोज दी जा चुकी है। अब तक कुल 21 करोड़ 65 लाख 27 हजार 441 डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में टीकाकरण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 13 करोड़ 45 लाख 51 हजार 661 से अधिक दी गई है। इसी तरह दूसरी डोज आठ करोड़ 19 लाख 75 हजार 780 दी गई है। इसी तरह 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 38 लाख 68 हजार 52 डोज दी र्गइ है। इनकी अनुमानित संख्या का 27.60 फीसदी टीकाकरण किया गया है। इसी तरह अब तक एक लाख 96 हजार से अधिक प्री कॉशन डोज दी गई है।