लखनऊ। कोरोना महामारी के चलते 1 जून से लॉकडाउन फेज यानी अनलॉक की शुरुआत के साथ ऑटो-टेम्पों सड़कों पर दौड़ती दिख रही है। सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर आरटीओ दफ्तर में बैठक हुई। जिसमें आदेश दिया गया कि बुधवार से राजधानी लखनऊ में सोशल डिसटेंस के पाल करते हुए ऑटो-टेम्पो चला सकते है। एआरटीओ प्रवर्तन की दिशानिर्देश पर इन्हें चलाने की अनुमति दी जा रही है। इस दौरान कड़े नियमों का पालन भी करना होगा।
लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने बताया कि पांच मुख्य निर्देशों के तहत ऑटो-टेम्पो स्टैंड पर रोज सैनिटाइजेशन होगा। ऑटो में तीन व टेम्पो में छह लोग सफर कर सकेंगे। मास्क लगाना जरूरी होगा। चालक सवारियों को सैनिटाइज कराएगा और निर्देशों का पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला जाएगा
साथ ही प्रदेश के अंदर आवाजाही को लेकर अब एक जिले से दूसरे जिलों में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-1 के संबंध में दिशानिर्देश रविवार को जारी किए जिसमें प्रदेश के अंदर और बाहर लोगों के आवागमन पर पाबंदी हटाई जा रही है।