लखनऊ । गोमतीनगर इलाके में रविवार देर रात करीब दो बजे पुलिस की बांग्लादेशी डकैतों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग में सीने में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि तीन पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुए हैं। सभी को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बदमाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है। मारे गए बदमाश की पहचान बांग्लादेशी डकैतों के गिरोह के सरगना व 50 हजार रुपये के इनामी हमजा के रूप में हुई। उसके अन्य साथी अंधेरे में भाग निकले। मारे गए बदमाश के पास से 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई है।
गोमतीनगर इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार देर रात करीब दो बजे डीसीपी पूर्वी की क्राइम व सर्विलांस टीम के साथ पुलिस रेलवे ट्रैक के आसपास सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान सहारा फ्लाईओवर के पास पांच-छह बदमाश दिखे तो पुलिस ने दौड़ाया। इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इससे आरक्षी रामनिवास, मुकेश चौधरी व नरेंद्र बहादुर हाथ व पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सीने में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने सभी को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
डीसीपी (पूर्वी) संजीव सुमन ने बताया कि मारे गए बदमाश की पहचान बांग्लादेशी नागरिक हमजा के रूप में हुई है। वह बांग्लादेशी डकैतों के गिरोह का सरगना था और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम था। डीसीपी के मुताबिक डकैतों का गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने निकला था। तभी पुलिस टीम से सामना होने पर मुठभेड़ हो गई।
पूरी रात चली कांबिंग, मगर नहीं मिली सफलता
गोमतीनगर इलाके में मुठभेड़ की सूचना पर देर रात संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) नीलाब्जा चौधरी समेत अन्य अधिकारी व चिनहट, गोमतीनगर विस्तार, विभूतिखंड आदि थानों की पुलिस पहुंच गई। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से भाग निकले बदमाशों की तलाश में पूरी रात रेलवे ट्रैक व आसपास के इलाके में कांबिंग की गई मगर सफलता नहीं मिली।
छह दिन पहले मुठभेड़ में पकड़े गए थे तीन साथी
गोमतीनगर में मुठभेड़ से छह दिन पहले 11 अक्तूबर की रात को भी बांग्लादेशी डकैतों का गिरोह वारदात करने निकला था। मगर चिनहट इलाके में मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास गश्त कर रही पुलिस टीम से सामना होने पर मुठभेड़ हो गई थी। इसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए थे। पुलिस ने इन दोनों के साथ ही एक अन्य बदमाश को मौके से पकड़ा था। इनकी पहचान बांग्लादेश के खुलना मोर्लगंज के सनकीभगा निवासी शेख रूबेल उर्फ रबीउल, रेंडा शोरन के अमरागासिया का आलम उर्फ अल और बार्गेहाट कलिकाबरी निवासी रबीउल के रूप में हुई थी।