लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक तरीके से बढ़ रही है। बुधवार को केजीएमयू ने 806 सैंपल की जांच रिपोर्ट जारी की। इनमें से 45 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इनमें लखनऊ के 31, आगरा के 13 और सीतापुर से एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। राजधानी लखनऊ के लिये बुधवार का दिन डरावना रहा। यहां के सदर हॉटस्पॉट से 31 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। ये सभी जमात के संपर्क में आने से संक्रमित हुये थे। लखनऊ में अबतक एक दिन में आई यह सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है। इस तरह प्रदेश की राजधानी में कोरोना के 75 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 700 के पार निकल गया है।
दूसरी तरफ आगरा में हालात खराब बने हुये हैं। बीती रात आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले 57 वर्षीय मनीष राठौर नाम के एक शख्स की कोरोना से मौत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल को इस मरीज को आगरा के एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 148 तक पहुंच चुकी है। इनमें 70 से ज्यादा जमाती हैं। शहर में अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन शहर के 49 हॉट स्पॉट पर पैनी नजर रख रहा है।
यूपी में कोरोना के 660 मामले आये, जिनमे 375 तब्लीगी जमात या उनके संपर्क के लोग, यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 102 नए केस, जिनमे करीब 70 तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं, 660 में से 50 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। साथ ही यूपी में कोरोना से अब तक 8 की मौत का मामला सामने आया है। अब तक 15,914 सैंपल भेजे गए जिनमे 120 की रिपोर्ट आना बाकी है।
जिलों की बात करें तो कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 143 मामले आगरा में हैं। उसके बाद नोएडा में 84, मेरठ में 61 कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ में 44, सहारनपुर में 53, गाज़ियाबाद में 27 कोरोना पॉजिटिव, शामली में 22, मुरादाबाद व फिरोज़ाबाद में 19-19 कोरोना पॉजिटिव, बागपत व बस्ती में 14-14, सीतापुर में 13, बुलंदशहर में 11, कानपुर में 10 कोरोना पॉजिटिव, वाराणसी, हापुड़, बिजनौर व अमरोहा में 9-9 कोरोना पॉजिटिव, बरेली, आज़मगढ़, प्रतापगढ़, महाराजगंज, रामपुर, संभल में 6-6 कोरोना पॉजिटिव, गाजीपुर, औरैय्या व मुज़फ्फरनगर में 5-5 कोरोना पॉजिटिव, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, हाथरस, माथुर में 4-4 कोरोना पॉजिटिव, बाँदा व कासगंज में 3-3, पीलीभीत, हरदोई, मिर्जापुर, रायबरेली, कौशाम्बी, बदायूं में 2-2 कोरोना पॉजिटिव, और शाहजहाँपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, भदोही, इटावा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस मिलें है।