लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक तरफ कोरोना वायरस के संकट से बचाव के चलते लोग घरों में कैद हैं। वहीं, सोमवार को इंद्र देव ने मई के गर्म मौसम को तेज हवाओं के बाद बारिश से सुहाना बना दिया। कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। लोगों ने घरों पर ही मौसम का आनंद उठाया। कुछ लोग छतों पर तो कुछ घर की बालकनी में लोग इस सुहाने मौसम का लुत्फ उठाते दिखाते दिए। बता दें, रविवार देर रात तेज हवा के साथ बारिश हुई थी।
इन इलाकों में बारिश के साथ ओले
धीरे-धीरे तेज हुई बारिश की बूंदों ने ओले का रूप लिया। देखते ही देखते इंद्र देव ने ओलों की बारिश तेज कर दी। इंदिरानगर, गोमतीनगर, हज़रतगंज में ओले गिरे।
कल भी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहले ही बारिश का अनुमान जताया था। रविवार देर रात हजरतगंज, आलमबाग, कृष्णानगर, रकाबगंज, पांडेयगंज, टूड़ियागंज समेत शहर के कई इलाकों में बारिश हुई। पुराने लखनऊ के कई स्थानों पर बूंदाबांदी होती रही। मौसम विभाग की माने तो कल भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार है।