लखनऊ। सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ सआदतगंज कोतवाली में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाएं आहत करने आरोप है। मुकदमा रुस्तमनगर निवासी शबाब असगर ने दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
इंस्पेक्टर के मुताबिक दरगाह हजरत अब्बास रुस्तमनगर निवासी शबाब असगर ने बताया कि गुरुवार को वह इंटनेट मीडिया प्लेटफार्म देख रहे थे। इस बीच उन्हें एक आपत्तिजनक पोस्ट दिखी। पोस्ट में शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया गया था। उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग पोस्ट के माध्यम से किया गया था। पोस्ट में भड़काऊ और आपत्तिजनक शब्द थे। जिसके बाद से धर्मगुरु के समर्थकों में खासा आक्रोश है। पोस्ट के माध्यम से धर्मगुरु की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इसके अलावा धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रयास किया गया है। इसकी धर्मगुरु के समर्थकों समेत लाखों लोगों ने कड़ी निंदा की है। शबाब असगर का आरोप है कि पोस्ट सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी द्वारा डाली गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि शनिवार को इस मामले में शबाब ने तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
दस्तावेजों की जांच शुरू, जल्द दर्ज होंगे बयानः इंस्पेक्टर ने बताया कि शबाब द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। मामले में आरोपित के जल्द ही बयान भी दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा साइबर क्राइम सेल को भी जांच में लगाया गया है। जो यह पड़ताल करेगी कि पोस्ट कब डाली गई। किसके माध्यम से डाली गई। इंटनरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर जो पोस्ट डाली गई उस अकाउंट का संंचालक कौन है। इसके अलावा तमाम बिंदुओं की जांच की जा रही है।