मोहर्रम में ताजिया निकलने पर लगी पाबंदी और धारा 144 के विरोध में इमाम ए जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने इमामबाड़ा गुफरानमआब पर धरना दिया। मौलाना ने कहा कि पूरे यूपी से उनको शिकायत मिल रही है कि प्रशासन लोगों को अजादारी करने से और ताजिया रखने से रोक रहा है।
उन्होंने कहा कि मोहर्रम में शिया, सुन्नी और हिन्दु अजादार तजियेदारी करते हैं। ऐसे में उनको रोकना गलत है। मौलाना ने कहा कि मोहर्रम में लोग अपने घरों में रखे ताजियों को कर्बला में दफन करते हैं। इस पर रोक लगाना समुदाय के साथ नाइंसाफी है।
मौलाना ने कहा कि मैं 2 दिन के धरने पर बैठ रहा हूं। इसके बाद भी हुकूमत ने अगर घरो में ताजिया रखने और घरो में मजलिस करने इजाजत नही दी तो प्रदर्शन जारी रहेगा। मौलाना ने कहा कि दिल्ली हाइकोर्ट ने कर्बला शाहेमर्दा में 1 हजार लोगो के मजलिस में शामिल होने की इजाज़त दी है। सरकार यहां पर भी ताजिया रखने और मजलिस करने की इजाजत दे। धरने पर मौलाना रजा हुसैन, मौलाना हबीब हैदर समेत कई उलमा मौजूद थे।