लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे वहीं राजधानी के लखनऊ में भी लगभग 2:30 बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। अचानक मौसम के करवट बदलने से कही राहत तो कहीं नुकसान भी रहा है। वहीं सीतापुर और लखीमपुर में भी बारिश और तेज हवाओं के साथ ओले गिरे।
मौसम विभाग ने पहले ही आज दोपहर में यूपी के कई जिलों में आंधी और बारिश के लिए अलर्ट जारी कर दिया था पश्चिम यूपी और पूर्वांचल के कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी हवा और ओले की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी। बिहार के कई जिलों में मंगलवार सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। सीतामढी, समतीपुर, वैशाली और जहानाबाद में सुबह करीब आठ बजे से बारिश शुरू हुई। बीच बीच में बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली चमकने से लोगों को डर भी सता रहा है। बारिश की वजह से जहां पूर्व में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है वहीं मूंग की फसल को भी नुकसान होने की आशंका किसान जता रहे हैं।
कल शाम को भी हुई थी तेज़ बारिश
कल शाम को कुछ इलाकों में आयी आंधी बारिश और ओले गिरने के बाद देर रात से लखनऊ एवं उसके आस पास के इलाकों में आंधी और बारिश ने डेरा डाल रखा है, कल रात दो बजे के बाद
ट्रांसगोमती और उसके विभिन्न इलाकों में झमाझमा बारिश हुई और दोपहर में पुराने लखनऊ के इलाकों में बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है ।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में ऐसे ही मौसम बने रहने की उम्मीद है। अचानक मौसम में आई इस बदलाव की वजह से किसान काफी परेशान हैं उनका कहना है कि अगर बारिश इसी तरह से और एक दो बार हुई तो फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है।
एक ओर पूरा भारत वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लाॅकडाउन का दंश झेल रहा है और दूसरी ओर मौमस भी लगातार नये नये करतब दिखा रहा है ऐसे में अन्नदाता पर भी अगर मार पड़ी तो गरीब का और बुरा हाल होने वाला है।
ताजा जानकारी के अनुसार आज राजधानी लखनऊ में ऐसे ही मौसम के बने रहने की उम्मीद है। अचानक हुई इस आंधी और बारिश से लखनऊ का तापमान 24 डि. से. हो गया है जोकि सामान्य से 13 डिग्री कम है। पिछले 53 सालों में मई के महीने में इतना कम तापमान नहीं देखा गया है।