लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक में प्राचीन भारतीय इतिहास और योगिक विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा में शून्य मिलने के बाद भी अभ्यर्थियों को प्रवेश पाने का मौका मिलेगा। असल में, इन कोर्स की प्रवेश परीक्षा में सीट के मुकाबले कम अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।
प्राचीन भारतीय इतिहास की 180 नियमित सीट पर प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में 126 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसी तरह, यौगिक विज्ञान की 50 सीट के लिए 42 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जानकारों की मानें तो, इन दोनों पाठ्यक्रमों में सभी को प्रवेश पाने का मौका मिल सकता है।
उधर, प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी किए बिना काउंसलिंग के लिए दस्तावेज अपलोड कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्तियां जताई हैं। वह नतीजे जारी करने की मांग उठा रहे हैं।
एलयू : बीए में पर्शियन समेत कई कोर्स में सीटें खाली
लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक कला संकाय में राजनीति शास्त्र समेत कुछ पाठ्यक्रमों को छोड़ दिया जाए तो अन्य में काफी सीटें खाली हैं। कोई दाखिला लेने वाला नहीं हैं। इनमें, भाषाशास्त्र, उर्दू, पर्शियन, एशियन कल्चर, अरेबिक, अरब कल्चर जैसे कई पाठ्यक्रम हैं।