लखनऊ। चौक स्थित मदरसा सुल्तानपुर मदारिस में गुरुवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ स्वामी सारंग व ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी के कुलपति भी मौजूद रहे। मदरसा परिसर में छात्रों व मेहमानों ने मिलकर करीब 100 पौधे जमीन में रोपित किए और उनमें पानी डाला। इस मौके पर महापौर ने छात्रों का अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
मदरसा के प्रिसिपल अंसार रजा ने कहा कि पौधारोपण सबाब का काम है। क्योंकि इससे सभी लोगों को स्वच्छ आबो-हवा मिलती है। साथ ही हमारी धरती और पर्यावरण सुरक्षित होती है। अंसार रजा ने कहा कि हर धर्म में पौधरोपण को पुण्य का काम बताया गया है। हम लोगों ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की है।