भोपाल। मध्य प्रदेश की सेंट्रल जेल के एक कैदी ने सुसाइड कर लिया है। शनिवार को केंद्रीय जेल के एक कैदी इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि उन्हें मेडिकल जांच कराने के लिए अस्पताल लाया गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उनके फांसी लगाने के कारण को पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं। फिलहाल इस प्रकार कि कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि कैदी को कब अस्पताल लाया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, कैदी ने वार्ड के शौचालय में फांसी लगाई। कैदी का नाम हरदा बताया जा रहा है। इसके खिलाफ मध्य प्रदेश में हत्या का मामला चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कैदी अपनी लंबी सजा से परेशान हो गया था जिसके चलते उसने इस प्रकार का कदम उठाया। इसके अलावा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कैदी को किसी प्रकार की बीमारी थी जिसके चलते उसने असहनीय दर्द को ना सहने पर फांसी लगा ली। यह पहला पहला मामला नहीं है जब किसी कैदी ने इस आत्महत्या की हो। इससे पहले भी देशभर में कई कैदियों कि आत्महत्या करने की खबरें आती रहती है। ज्यादातर कैदी आजीवन सजा के चलते आत्महत्या कर करते हैं। साथ ही किसी कैदी का जेल में जीवन असहीनय होता है। इसलिए कैदी ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हो जाते है।
इसके अलावा अस्पताल में कैदी की सुरक्षा के लिए 5 पुलिसकर्मियों की भी तैनाती हुई थी, लेकिन इस कैदी ने पुलिस को चखमा देकर आत्महत्या कर ली। पूरे मामले पर पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
इससे पहले चेन्नई की महिला की थी आत्महत्या
इससे पहले चेन्नई के अयनावरम के मेंटल अस्पताल में 65 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान आत्महत्या कर ली थी। यह घटना 22 नवंबर की है