चेन्नई। मदुरै एयरपोर्ट (Madurai airport) पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। तीनों संदिग्धों के पास से 22 सितंबर को 23 बंदूक बरामद की गईं। ये लोग स्पाइसजेट की फ्लाइट (SpicJet flight) से दुबई से चेन्नई आए थे। तीनों आरोपियों और जब्त की गई बंदूकों को तमिलनाडु पलिस के हवाले किया गया है।
बता दें कि मौजूदा वक्त में देश के बड़े हवाई अड्डों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी देश के बड़े हवाई अड्डों पर आत्मघाती हमलों को अंजाम दे सकते हैं। इसे अलर्ट को देखते हुए एयरपोर्टों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
आतंकी हमलों के खतरे को देखते हुए भारतीय वायु सेना (IAF) भी अलर्ट पर है। वायुसेना ने अपने एयरबेस को जम्मू और कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों में आत्मघाती आतंकी हमले की आशंका को लेकर आए खुफिया सूचनाओं के आधार पर ऑरेंज अलर्ट पर रखा है।
सरकार के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने आठ से 10 जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादियों द्वारा बड़े आत्मघाती हमलों की चेतावनी जारी की है। एजेंसियों ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर के आसपास के इलाकों में हवाई ठिकानों पर हो सकते हैं। खुफिया एजेंसियों द्वारा आतंकियों की हरकतों की निगरानी के बाद श्रीनगर, जम्मू, अवंतीपुर, जम्म, पठानकोट और हिंडन एयरबेस को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।