नई दिल्ली। छह अप्रैल महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद है। यानी आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) में कारोबार नहीं हो रहा है। सात अप्रैल को फिर से शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को तीन दिन की ट्रेडिंग के बाद शुक्रवार को फिर से शेयर बाजार बंद रहेगा। गुड फ्राइडे के चलते शुक्रवार को कारोबार नहीं होगा। मालूम हो कि पिछले सप्ताह भी दो अप्रैल को राम नवमी पर बाजार बंद रहा था।
कमोडिटी और करंसी मार्केट भी बंद
आज महावीर जयंती पर कमोडिटी और करंसी मार्केट भी बंद हैं। मेटल और बुलियन समेत होल सेल कमोडिटी मार्केट में कारोबार नहीं हो रहा है। साथ ही फॉरेक्स मार्केट और कमोडिटी फ्यूचर में भी कोई कारोबार नहीं हो रहा है। कमोडिटी और करंसी मार्केट में भी सात अप्रैल को कारोबार शुरू होगा।