लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में पिछले महीने एक महिला बैंककर्मी से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटा का सामान बरामद करने का दावा किया है। जबकि लुटेरों का एक साथी अभी फरार है जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे थी है। पकड़े गए लुटेरों के पास से पुलिस ने एक काला बैग, एक एचडीडी मशीन, एक स्कूटी की आरसी, बैंक का रजिस्टर और 4100 रुपये नगद बरामद हुए हैं। इन्स्पेक्टर मलिहाबाद शियाराम वर्मा ने बताया कि लुटेरों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल महेश सिंह, कांस्टेबल अनंत कुमार, अजय कुमार सिंह की अहम भूमिका रही। दोनों लुटेरों को जेल भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर मलिहाबाद ने बताया कि लखनऊ के सीतापुर रोड रहीम नगर निवासिनी सुरेश कनौजिया की पुत्री वर्षा कनौजिया (24) मलिहाबाद के गल्ला मंडी स्थित बंधन बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात है। जो गांवों में जाकर कैस वसूली का काम करती है। बीते माह 25 सितंबर को सुबह लगभग 11:00 बजे वर्षा क्षेत्र के पुरवा, ढेंढेमऊ, जयती खेड़ा गांव से वसूली करके अपनी एक्टिवा स्कूटी (यूपी 32 केयू 4693) से वापस मलिहाबाद बैंक आ रही थी। तभी मलिहाबाद मोहान रोड पर ढेंढेमऊ गांव की पेट्रोल टंकी से लगभग 500 मीटर पर सूदीखेड़ा स्थित नहर पुलिया पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने वर्षा को रुकने का इशारा किया जब वर्षा नहीं रुकी तो बदमाशों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे वर्षा स्कूटी के साथ गिर गई और बदमाशों ने वर्षा के सिर पर डंडों से प्रहार करते हुए लहूलुहान कर दिया और उसके बैग में रखे 22,000 नगद गाड़ी की आरसी तथा एचएचडी मशीन, बैंक रजिस्टर लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाकर बैंक को सूचना दी। बैंक कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर वर्षा को कस्बा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। होश आने पर वर्षा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इन्स्पेक्टर ने बताया कि इस घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त कमल किशोर यादव उर्फ छोटू निवासी खानपुर मऊ काकोरी और हर्ष कश्यप निवासी हाइडिल कॉलोनी सरोजनीनगर को गिरफ्तार किया गया। कमल के कब्जे से लूट के 2350 रुपये और हर्ष के कब्जे में लूट के 1750 रुपये बरमाद हुए। फरार लुटेरे की तलाश की जा रही है।