पंजाब के अभिनेता संदीप सिंह सिद्धू उर्फ दीप सिद्धू व कथा वाचक इकबाल सिंह से पूछताछ के बाद शुरुआती जांच में कुछ लोगों के खालिस्तान समर्थकों से लिंक सामने आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिद्धू व इकबाल से खालिस्तान व खालिस्तान की ओर से फंडिंग को लेकर पूछताछ की जा रही है
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिद्धू को सात दिन के रिमांड पर लिया गया है। बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी आईबी ने ही पूछताछ की। दोनों आरोपियों से अपराध शाखा की चाणक्यपुरी स्थित इंटर स्टेट सेल (आईएससी) के कार्यालय में पूछताछ चल रही है। दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर कई घंटे पूछताछ की गई। इसके बाद अलग-अलग बातचीत की गई। इस दौरान भी वही सवाल पूछे गए जो आमने-सामने बैठाकर पूछे गए थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दो दिन से खुफिया विभाग ही पूछताछ कर रहा है। अभी अपराध शाखा का नंबर नहीं आया है। लालकिला हिंसा मामले की जांच अपराध शाखा की टीम कर रही है। गुरुद्वारे व घरों में पाठ और कथा वाचने वाला इकबाल सिंह की हिंसा में ज्यादा भूमिका सामने आ रही है। इकबाल के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी व्हाट्सएप कॉल से दूसरे लोगों से बात करते थे।
लालकिले पर 75 मिनट रुका था दीप सिद्धू
26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में गिरफ्तार अभिनेता दीप सिद्धू लालकिले पर 75 मिनट रुका था। आरोप है कि इस दौरान उसने फेसबुक लाइव से प्रदर्शनकारियों को उकसाया और लालकिले की प्राचीर पर झंडे वाली जगह पर गया। जब जुगराज सिंह ने धार्मिक झंडा फहराया था उस समय दीप सिद्धू वहां मौजूद था।
अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन ने बताया कि दीप सिद्धू 26 जनवरी को लालकिले पर सिंघु बॉर्डर से नहीं, बल्कि सोनीपत से गया था। अभिनेता के मोबाइल की लोकेशन इसका प्रमाण है। लोकेशन से पता चला है कि वह 25 जनवरी को सिंघु बॉर्डर पर था और शाम को कहीं चला गया। 26 जनवरी को सोनीपत को बागपत से होता हुआ लोनी पहुंचा और वहां से वजीराबाद फ्लाईओवर, सिविल लाइंस होते हुए करीब डेढ़ बजे लालकिला पहुंच गया। वह लालकिले से दोपहर 2:45 बजे निकल गया।
अभिनेता ने पूछताछ में बताया है कि लालकिले पर जो हुआ उसका उसे तुरंत एहसास हो गया था कि बहुत ज्यादा गलत हो गया है। इस बात से वह डर गया और वहां से निकल गया। इसके बाद वह कार से सोनीपत पहुंचा और मोबाइल बंद कर लिया। मोबाइल की आखिरी लोकेशन सोनीपत में एक ढाबे के पास आई थी।
कई लोगों से की थी बात
अधिकारियों के अनुसार, दीप सिद्धू ने 26 जनवरी को करीब 20 से 25 लोगों से बात की। लालकिले पर हिंसा के बाद भी उसने अपने मोबाइल से चार से पांच लोगों से बात की थी। अपराध शाखा अब इस बात की जांच कर रही है कि हिंसा के बाद दीप ने किन-किन लोगों से और क्यों बात की? ऐसा तो नहीं है कि वह किसी के कहने पर लालकिले पर गया था।