नई दिल्ली। हरियाणा के मानेसर में निगरानी केंद्र में रखे गए चीन के वुहान शहर से आए 252 छात्रों में से पांच व्यक्तियों में खांसी और जुकाम के लक्षण दिखाई दिए हैं। उन्हें बेहतर देखरेख के लिए और उपचार दिल्ली छावनी में भारतीय सेना के बेस अस्पताल में ले जाया गया है। सेना के प्रवक्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।इससे पहले फिलीपींस में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 426 हो गई है। वहीं 20 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो गई है।
हरियाणा के मानेसर में निगरानी केंद्र में चीन के वुहान शहर से आए 252 छात्रों में से पांच व्यक्तियों में खांसी और जुकाम के लक्षण दिखाई दिए हैं। उन्हें बेहतर देखरेख के लिए और उपचार दिल्ली छावनी में भारतीय सेना के बेस अस्पताल में ले जाया गया है। सेना के प्रवक्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
केरल से कोरोनो वायरस के तीन सकारात्मक मामले सामने आने के बाद, राज्य में पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी है। केरल के पर्यटन मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने मंगलवार को यहां राज्य विधानसभा को बताया कि पूर्व में बुकिंग करने वाले विदेशी मेहमानों ने राज्य से सकारात्मक कोरोना वायरस मामलों के बाद अपनी यात्रा रद्द कर दी है। बता दें कि केरल में तीन मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के मद्देनजर, एयर इंडिया ने हांगकांग के लिए अपनी उड़ानों को रद करने का फैसला लिया है। विमान सेवा 7 फरवरी 2020 को AI314 के उड़ान भरने के बाद बंद हो जाएगी।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने घोषणा की है कि वह कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर बीजिंग को छोड़कर चीन से आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा देगा। यह रोक बुधवार से अगली सूचना तक लागू होगा।
ताइवान ने चीन में पिछले 14 दिनों तक रहे विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी। हालांकि, इसमें हांगकांग और मकाऊ से आने वालें यात्रियों पर पाबंदी नहीं लगाई गई है। इससे पहले अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देश पहले ही यह कदम उठा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस प्रभावित देशों के 29 यात्रियों की जांच की जा चुकी है और उन्हें जिला निगरानी इकाइयों के अधीन रखा गया है।
चीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने घरेलू मालवाहक विमानों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर आवाजाही को जारी रखने का आग्रह किया है।
चीनी आंकड़ों के अनुसार वायरस 2002-03 के सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS) के प्रकोप से कम घातक है। इससे संक्रमित 8,000 लोगों में से लगभग 800 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, यह बहुत तेजी से फैलता हुआ प्रतीत होता है।