लखनऊ। पिछले कुछ महीनों में महंगाई का रिकार्ड स्थापित करने वाला सोना और चांदी का भाव सोमवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 647 रुपए की उछाल लेकर 48300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने का यह अब तक का उच्चतम भाव है। इस तरह यदि आज के 647 रुपये की उछाल को जोड़ लें तो पिछले 11 कारोबारी दिनों में सोने के हाजिर भाव में कुल 1821 रुपए की तेजी आई है।
वायदा कारोबार की बात करें तो आज सुबह MCX एक्सचेंज पर अगस्त 2020 के लिए सोने के वायदा भाव 339 की तेजी के साथ 48276 रुपए प्रति 10 ग्राम पर टेंड कर रहा था। इसी तरह अक्टूबर 2020 के लिए सोने का वायदा भाव आज अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 48451 रुपए प्रति 10 ग्राम पर टेंड कर रहा था। कुल मिलाकर आज सोने के वायदा भाव में 378 रुपए की तेजी दर्ज की गयी। वहीं वैश्विक स्तर पर भी सोने का भाव सोमवार को बढ़त के साथ एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.80 फीसद या 14 डॉलर की बढ़त के साथ 1,767 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी के भाव में भी सोमवार को तेजी देखने को मिली। 966 रुपए की तेजी के साथ चांदी 49000 प्रति किलो ग्राम के करीब पहुंच गयी है। एमसीएक्स पर सोमवार को 3 जुलाई के लिए चांदी का वायदा भाव 480 रुपये की बढ़त के साथ 49,116 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं 31 अग्रस्त 2020 के चांदी का वायदा भाव आज करीब 50 हजार रुपए प्रति किलो पर ट्रेंड कर रहा था। वैश्विक स्तर पर भी आज चांदी के भाव में चमक देखी गयी। आज सुबह काॅमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.21 डॉलर की बढ़त के साथ 18.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 1.37 फीसद या 0.24 डॉलर की बढ़त के साथ 17.87 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।