महाराष्ट्र और खासतौर से मुंबई में कोरोना संक्रमण में आई तेजी ने इस बार फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज लोगों को भी अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद उनकी फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग रोक दी गई है।
मुंबई की फिल्म सिटी में शूटिंग करते हुए हाल ही में अभिनेता रणबीर कपूर कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनके साथ काम कर रहीं आलिया भट्ट और आर्यन मुखर्जी के टेस्ट हालांकि निगेटिव आए हैं, लेकिन सावधानीवश रिपोर्ट आने तक ये दोनों भी क्वारंटीन ही रहे। महाशिवरात्रि पर शुक्रवार की रात दोनों एक साथ यहां एक शिव मंदिर में बिना मास्क के नजर आए थे।
शनिवार को कोरोना संक्रमण फैलने की खबर फिल्म ‘डिस्पैच’ के सेट से आई। निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की इस फिल्म की शूटिंग महीने भर के लिए रोक दिए जाने का बात फिल्म से जुड़े लोगों ने बताई है। ऐसा फिल्म के निर्देशक कानू बहल और अभिनेता मनोज बाजपेयी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद किया गया। दोनों का इलाज शुरू हो गया है और दोनों को कम से कम दो हफ्ते एकांतवास में रहने को कहा गया है।
मुंबई फिल्म सिटी का दौरा करने पर ये भी देखने में आया है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन यहां ढंग से नहीं हो रहा है। बिना मास्क पहने लोगों को फिल्मसिटी में धडल्ले से प्रवेश होने दिया जा रहा है। फिल्मसिटी के भीतर भी कैंटीनऔर अन्य जगहों लोग बिना मास्क पहने घूमते दिखजाते हैं। मुंबई में कोरोना संक्रमण लोगों की अपनी लापरवाही से तो फैल ही रहा है, बाहर से आने वालों लोगों की चेकिंग भी यहां बहुत सतर्कता से नहीं हो रही है।
फिल्म और टीवी जगत के तमाम कलाकारों और तकनीशियन हर दिन मुंबई आ जा रहे हैं। मुंबई में आने पर जिन राज्यों के यात्रियों को कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखाए जाने की अनिवार्यता है, वहां से आ रहे लोग फोटोशॉप से बनी फर्जी रिपोर्ट्स लेकर भी आ रहे हैं। विदेश से आने वाले कलाकार सीधे मुंबई न आकर उन शहरों के एयरपोर्ट्स से होकर आ रहे हैं जहां कोविड प्रोटोकॉल का वैसा पालन नहीं हो रहा है जैसा मुंबई में होना चाहिए।