लखनऊ। नवाबों का शहर लखनऊ खूबसूरत इमारतों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है राजधानी लखनऊ में नवाबों के जरिए तामीर कराए गए बहुत ही खूबसूरत इमारतें हैं , जिसमें छोटा इमामबाड़ा , बड़ा इमामबाड़ा रूमी गेट विश्व प्रसिद्ध है इसके साथ ही सतखंडा , पिक्चर गैलरी और हेरिटेज ज़ोन समेत लखनऊ में ऐसी बहुत सी खूबसूरत ऐतिहासिक इमारते हैं जो लखनऊ की शान में चार चांद लगाते हैं । मगर प्रशासन की लापरवाही से धीरे-धीरे इन खूबसूरत इमारतों में जैसे ग्रहण लगता जा रहा हूं और यह बदहाली का शिकार होते जा रहे हैं विश्व धरोहर सप्ताह मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा पुरानी इमारतों के औचक निरीक्षण कर निकल पड़े ।
अखिलेश हुक़ूमत में करोड़ की लागत से तैयार किया गया क्लॉक टावर, पिक्चर गैलरी सतखंडा जैसे तमाम इमारतों में सुंदरीकरण और नव निर्माण कराया गया था मगर विगत काफी समय से ये इमारतें बदहाली का शिकार हो रही है घंटा घर के आस-पास गंदगी और अधूरे कामों को देखकर मंत्री मोहसिन रजा ने अफ़सरो को जमकर फटकार लगाई और दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 2 माह के अंदर सभी अधूरे कामों को पूरा किया जाए। मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि योगी सरकार के द्वारा लगातार लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य शहरों के तमाम ऐतिहासिक इमारतों को सजाने और संवारने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इमारतों स्वच्छ और खूबसूरत बनाए रखने में प्रदेश सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है ।
मोहसिन रज़ा ने कहा कि जब इन ऐतिहासिक इमारतों पर साफ-सफाई रहेगी यहां पर पर्यटक भी बड़ी संख्या में आएंगे आपको बता दें कि सरकार के द्वारा इन ऐतिहासिक इमारतों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए लाखों का बजट तो दिया जाता है मगर सालों बाद भी इन इमारतों की हालत ज्यों की त्यों बनी रहती है इस समय घंटाघर और उसके बीच में बने तालाब में कूड़े के ढेर औऱ गंदगी नज़र आ रही है़ अब देखना यह होगा कि मंत्री मोहसिन रजा की फटकार का अधिकारियों पर कितना असर होता है और इन इमारतों की खूबसूरती और यहां पर साफ सफाई पर कब तक और कितना ध्यान दिया जाएगा
हुक़ूमत राष्ट्रीय धरोहर सप्ताह मना रही है…ऐसे में योगी हुक़ूमत के मंत्री मोहसीन रज़ा को भी नवाबों की धरोहरों की आज याद आ गयी है…पिछली हुक़ूमत के करोड़ो ₹ खर्च कर इसे सजाया था….मगर योगी हुक़ूमत ने इस पर से अपनी नजरें फेर रखी है।