लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सूबे की योगी सरकार लगातार ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। हर दिन सीएम योगी अपनी टीम 11 के साथ मीटिंग कर रहे हैं और आलाधिकारियों को कड़ा निर्देश दे रहे हैं। ऐसी ही एक मीटिंग आज भी हुई है जिसके बाद अपर प्रमुख सचिव (गृह) ने पीसी में इस बैठक से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज जो बैठक की है उसमें कोविड-19 के सील इलाकों पर चर्चा की गई। उन्होंने जानकारी दी कि आज हॉटस्पॉट इलाकों का रिव्यू किया गया है, इन इलाकों में काफी तेजी से प्रगति हुई है, कोविड-19 से प्रभावित संदिग्धों की जांच के लिए भी निर्देश दिया गया है । निर्देश दिए गए हैं कक आयुष विभाग द्वारा नया ऐप बनाया जाए जिससे राहत और बचाव जागरूकता फैले। पहले जो लोग 14 दिन के क्वॉरेंटाइन को पूरा कर चुके हैं उन्हें होम कोरनटाइन में भेज दिया जाए, जिन इलाकों में बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है उन पर सख्ती से इसका पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं । हम मीडिया से अपील करते हैं कि वह सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें।