लखनऊ:– अयोध्या के रौहानी में मस्जिद बनाने के लिए पाँच एकड़ ज़मीन को सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड पहले ही स्वीकार कर चुका है.. वहीं आज क़यास लगाए जा रहे थे की बोर्ड की बैठक में ट्रस्ट बनाने पर फ़ैसला हो सकता है .. सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष ज़ुफ़र फारुकी ने कहा की ये बैठक एक सामान ने बैठक है जो की हर महीने होती है आज की बैठक में किसी भी तरह से मस्जिद और ट्रस्ट के गठन के लिए चर्चा नहीं होगी.. होली के बाद इस पर फ़ैसला करेंगे.. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि ट्रस्ट के लिए कुछ मेंबर मीटिंग में नहीं पहुँचते हैं क्या कुछ मतभेद है जिस पर सफ़ाई देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है वक्फ बोर्ड के मेंबर्स मीटिंग में हिस्सा लेते हैं .. बोर्ड के मेम्बर्स में कोई मतभेद नहीं है.. वहीं अगर सूत्रों की मानें तो मस्जिद के लिए बनाए जा रहे ट्रस्ट में 10 लोग शामिल हो सकते हैं जिनमें 6 सुन्नी वक्फ बोर्ड के ही मेंबर होंगे य, 2 स्कॉलर , एक सरकारी पक्षकार और एक वक़ील को जगह मिल सकती है.. हालाँकि अब स्थिति तो होली के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी जब बोर्ड बैठक करके इस पर निर्णय लेगा।