लखनऊ. उत्तरप्रदेश के मऊ में सोमवार सुबह सिलेंडर ब्लास्ट से दो मंजिला इमारत ढह गई। मलबे में दबने से 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। ब्लास्ट की जांच के लिए मौके पर एटीएस को रवाना किया गया है।जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। मोहम्मदाबाद इलाके में छोटू विश्वकर्मा के घर के सिलेंडर में आग लगने के बाद धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के दो मकान भी ध्वस्त हो गए। प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया। सरकार ने डीएम और एसपी समेत अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।