ऐशबाग ईदगाह से राशन से भरी गाड़ियों को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना
लखनऊ। इस समय पवित्र माह रमजान चल रहा है। सभी मुसलमान इस बार कोरोना महामारी व लाॅकडाउन के चलते अपने घरों में ही रहकर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। लाॅकडाउन के चलते हजारों लोग भोजन और राशन के लिए परेशान हैं। ऐसे गरीबों व जरूरतमंदों को ईद के मौके पर राहत देने के लिए शिया धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने पूरे शहर में ईद सामग्री राशन किट बांटने की शुरूआत की है।
मंगलवार को धर्मगुरू ने इसकी शुरूआत ऐशबाग ईदगाह से की। जहां उन्होंने सैकड़ों जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की। साथ ही शहर भर के गरीबों में बांटने के लिए राशन सामग्री से भरी गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
इन वाहनों के माध्यम से 25 मई को पड़ रही ईद तक लखनऊ के जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटी जाएगी। इस कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।