शामली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गुरुवार सुबह निजामुद्दीन मरकज के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद कंधालवी के शामली स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी की। सुरक्षा के लिहाज से क्राइम ब्रांच टीम ने पीपीई किट पहना था। उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमातियों के चलते कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। अब तक मिले 1473 पॉजिटिव केस में 1004 जमाती हैं। कई जमाती अभी भी जांच के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। बीते दिनों आजमगढ़-कानपुर में पुलिस और जौनपुर में डीएम ने जमातियों पर इनाम भी घोषित किया था। फिलहाल, पुलिस को मौलाना साद की भी तलाश है।
दिल्ली के निजामुद्दीदन मरकज में 1 से 15 मार्च के बीच हुए कार्यक्रम में देश-विदेश के 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे, लेकिन इसके बाद भी करीब 2000 लोग यहां रुके रहे, जबकि ज्यादातर लॉकडाउन से पहले अपने घरों को लौट गए। मौलाना पर इस आयोजन में शामिल लोगों को कोरोना पर गुमराह करने और लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप है। दिल्ली की क्राइम बांच अब तक दो बार उसे नोटिस जारी कर चुकी है। वहीं, यूपी सरकार ने भी मौलाना साद की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित की हैं।