कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाए जाने से नाराज छात्रों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। छात्रों ने कर्मियों पर गलत रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। एक साथ सैकड़ों छात्रों के सड़क पर आ जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। विवि की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल भी पहुंच गया और छात्रों को समझाने का प्रयास किया।
मंगलवार को छात्रों ने पार्किंग को लेकर हंगामा जमकर किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि कर्मियों व कुछ विभागों के छात्रों के वाहनों को कैंपस के अंदर जाने की अनुमति बिना रोकटोक दे दी जाती है। जबकि बीबीए समेत कुछ विभाग के छात्रों के वाहनों को मुख्य गेट के पास रोक दिया जाता है और पार्किंग में ही खड़ा करा देते हैं। इससे उन्हें अपने विभाग तक पैदल चलकर जाना पड़ता है। छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी पाकर विश्वविद्यालय के प्रशासनीक अफसर भी पहुंचे। उन्होंने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकन वे नहीं माने। इस दौरान जमकर नारेबाजी और हंगामा जारी रहा।
सूचना मिलते ही कल्याणपुर व आसपास थाने की फोर्स विश्वविद्यालय पहुंच गई। छात्रों ने कहा कि सभी के लिए समान व्यवस्था होनी चाहिए। अफसरों ने दो दिनों तक वाहन अंदर ले जाने की अनुमति दी, इसके बाद छात्र शांत हुए। दो दिन बाद पार्किंग को लेकर प्रशासनिक अफसर, छात्रों और कर्मियों की बैठक के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने बताया कि पार्किंग को लेकर छात्रों ने हंगामा किया था, बातचीत के बाद वह शांत हो गए।