नई दिल्ली। MG मोटर इंडिया ने एक और अनुभवात्मक कस्टमर टच पॉइंट- एमजी एक्सपीरियंस ऑन व्हील्स के तौर पर मोबाइल शोरूम की शुरुआत की है। ब्रांड का लक्ष्य पूरे भारत में कस्टमर एंगेजमेंट को बढ़ाना है। विशेष रूप से ऐसे क्षेत्रों में जहां इसके शोरूम अब तक नहीं हैं। “एमजी एक्सपीरियंस ऑन व्हील्स” नाम का यह मोबाइल शोरूम 5 दिसंबर से टियर2 और टियर3 बाजारों पर फोकस करने के साथ पूरे भारत का दौरा शुरू करेगा।
45 फीट के ट्रेलर पर भारत की पहली इंटरनेट कार मोबाइल शोरूम को प्रदर्शित किया जाएगा और यह देश भर के अन्य एमजी शोरूमों जैसा ही अनुभव प्रदान करेगा। यह ब्रांड की ब्रिटिश विरासत को प्रदर्शित करेगा जिसका फोकस डिजिटल अनुभवों पर होगा। इसमें एक इंटरैक्टिव डिजिटल टर्मिनल है, जिससे विजिटर हेक्टर का अनुभव कर सकते हैं। इसकी एसेसरीज चुन सकते हैं और कार को भी कॉन्फ़िगर कर सकते हैं।
एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा, “अत्याधुनिक ऑन-ग्राउंड कैम्पेन हमारे 2.0 ऑटोमोटिव रिटेल 2.0’ प्रपोजिशन पर आधारित है जो हमारे ग्राहकों को आकर्षक, विविध और सबसे अलग अनुभव देने के लिए नए डिजिटल टूल का लाभ उठाता है। एमजी एक्सपीरियंस ऑन व्हील्स हमें अपनी पहुंच को बढ़ाने में मदद करेगा और उन बाजारों में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ाने में मदद करेगा, जहां हमारे शोरूम अभी मौजूद नहीं हैं। ”
एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में बेंगलुरु में अपनी तरह का पहला कारलेस शोरूम शुरू किया था जो एक अनूठे, डिजिटल रूप से संचालित माहौल में एक्सपीरियंस-ड्रिवन एंगेजमेंट के लिए समान दृष्टिकोण अपनाता है। एमजी मोटर इंडिया का इस समय भारत में 150 केंद्रों का नेटवर्क है और इसका लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के अंत तक 250 तक लेकर जाना है।