लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उन्हें इलेक्टिव वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। मेदांता हास्पिटल की तरफ से बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि श्री टण्डन की हालत स्थिर है। डाक्टरों की टीम राज्यपाल की लगातार निगरानी कर रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अस्पताल पहुंचकर श्री टण्डन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। अस्पताल के निदेशक डाॅ. राकेश कपूर ने राज्यपाल को टण्डन की हालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आनंदी बेन पटेल ने लाल जी टण्डन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर टण्डन के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी टण्डन के इलाज पर नजर बनाए हुए हैं।