हैदराबाद। हैदराबाद के शादनगर इलाके के पास गुरुवार को एक 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का जला हुआ शव मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। महिला को न्याय दिलाने के लिए हैदराबाद में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। विरोध प्रदर्शन में सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हैं। लोगों ने हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग को बंद कर दिया है।
शनिवार को महिला डॉक्टर के परिवार वालों से मिलने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पहुंची है। साथ ही तेलंगाना के राज्यपाल डॉ तमिलिसाई साउंडराजन ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की। वहीं, आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, शादनगर बार एसोसिएशन ने महिला डॉक्टर के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न और हत्या में शामिल चार आरोपियों को किसी भी तरह का कानूनी समर्थन नहीं देने का फैसला किया है। वहीं, दूसरी ओर शादनगर पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।