नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के ढाए कहर के चलते लॉकडाउन की वजह से पूरे देश के सिनेमाघरों पर फिल्मो रिलीज होना रुका हुआ हैं इसी कारण फिल्मो को OTT प्लेटफॉर्म पर यानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने की चर्चा ज़ोरों पर चल रही है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म जो पहले अप्रेल में सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी थी उसे भी आज अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ कर दिया गया है। अब बाकी की फिल्मों को लेकर चर्चा जारी है। इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बातचीत के दौरान OTT प्लेटफॉर्म को लेकर एक बयान दिया है। उनका कहना है कि नफरत होगी अगर उनकी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होती है। फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करना सिर्फ एक कॉम्प्रोमाइज़ है। और अगर उनकी फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई तो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा। हमारी फिल्म थिएटर में ही रिलीज़ हो, चाहें जो कुछ हो जाए’।
आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन उस वक्त कोरोना वायरस की वजह से सारे सिनेमाघरों को बंद करने के आदेश दे दिए गए और कुछ ही दिन बाद देश में लॉकडाउन लागू हो गया। ऐसे में मार्च, अप्रेल, मई और जून में रिलीज़ होने वाली सारी फिल्मों की रिलीज़ गई। अब देखना होगा की हालात कब सामान्य होंगे, कब थिएटर्स खुलेंगे और फिल्में कहां रिलीज़ होंगी।