नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को लोगों से उम्मीद रखने की बात कही। उन्होंने कोविड-19 से बिगड़ते हालात का डटकर सामना करने को कहा, जिसमें उन्होंने टीकाकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए हमें आशा रखनी होगी ना कि डर। केंद्रीय मंत्री नकवी ने उन सभी नागरिकों से कोरोना वायरस वैक्सीन की एहतियाती खुराक लेने का आग्रह किया, जो इसके पात्र हैं।
कोविड-19 टीका प्राप्त करने के बाद केंद्रीय मंत्री नकवी ने एएनआइ से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया, ‘मैंने अपना एहतियात खुराक आज ले लिया है।’ उन्होंने कहा कि हमें Covid -19 के साथ लड़ने के लिए आशा रखने की जरूरत है ना की भयभीत होने की। साथ ही उन्होंने सभी पात्र लोगों से आग्रह किया कि वह अपनी खुराक जल्द से जल्द ले लें।
इस बीच, राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत भारत ने सोमवार को ‘एहतियाती खुराक ‘ देना शुरू कर दिया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टीकाकरण करने वालों की सराहना की और उन सभी से अनुरोध किया जो टीका लगाने के योग्य हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल बताया था कि COVID टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की पहचान की गई है, जिसमें श्रेणियों को आज 9 लाख से अधिक ‘एहतियाती खुराक’ दी गई है। देश में फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य सेवा और 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए COVID-19 वैक्सीन की ‘ एहतियाती खुराक ‘ का प्रशासन सोमवार से शुरू हो गया है। आपको बता दें कि को-विन प्लेटफार्म पर ‘ एहतियाती खुराक ‘ के लिए आनलाइन पंजीकरण शुक्रवार (8 जनवरी) से शुरू हो चुका है।