चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौगढ़ के देवखत गांव स्थित महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के रजत जयंती के मौके पर परिसर में रविवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया। इससे पूर्व अमदहा गांव में उन्होंने आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जो 16 -17 जनपद, जिनमें एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है, उनके लिए एक नई पॉलिसी लाई जाएगी। आगामी एक वर्ष में पीपीपी मोड में उन जनपदों में भी एक -एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने जनपद चंदौली के लिए एक मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया है। इसका शिलान्यास भी जल्द किया जाएगा।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ‘मुझे प्रसन्नता है कि दुनिया के अंदर सबसे बड़ी सामूहिक स्वास्थ्य की योजना ‘मुख्यमंत्री आरोग्य योजना’ आज उत्तर प्रदेश के 4200 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हम एक साथ प्रारंभ कर रहे हैं। हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने का अधिकार है और शासन का यह दायित्व बनता है कि वह इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उन लोगों तक पहुंचाए। यह पहली बार हो रहा है कि हर सप्ताह प्रत्येक रविवार प्रातः 10 बजे से लेकर 02 बजे तक हर पीएचसी में ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ का आयोजन होगा जिसमें मरीज को बिना भेदभाव आरोग्यता से संबंधित परामर्श और दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि दुनिया के अंदर सबसे बड़ी सामूहिक स्वास्थ्य की योजना ‘मुख्यमंत्री आरोग्य योजना’ आज उत्तर प्रदेश के 4200 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हम एक साथ प्रारंभ कर रहे हैं।प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी चिकित्सक पात्रता के अनुसार हर व्यक्ति को यह दवाएं उपलब्ध कराने एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने में योगदान दें। हर सप्ताह, हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ‘आयुष्मान भारत’ एवं ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ के गोल्डन कार्ड बनने व वितरण की व्यवस्था होगी। मिशन इंद्रधनुष व स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं से आच्छादित करने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
कहा कि आज से एक वर्ष पहले प्रधानमंत्री ने देश में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ प्रारंभ की थी, जिससे उत्तर प्रदेश के 06 करोड़ लोग आच्छादित हो रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति की आरोग्यता के लिए बिना भेद-भाव के और समाज के प्रत्येक तबके को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके इस दृष्टि से आज हम सब ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ प्रारंभ कर रहे हैं। कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए समग्र प्रयास किया जाएगा। सरकार अति पिछड़े क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर है। इस दौरान दो बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की।