मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस से पीड़ित भर्ती एक डॉक्टर (कोरोना वॉरियर) की मौत हो गई। वह बीते 10 दिनों से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। डॉक्टर की मौत के बाद उनके पूरे परिवार को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इससे पहले मुरादाबाद जिले में अब तक दो की मौत हो चुकी है। अब यहां मौत का आंकड़ा तीन हो गया है। जबकि प्रदेश में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है।
सीएमओ डॉक्टर एमसी गर्ग ने बताया कि, डॉक्टर ताजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे। उनकी ड्यूटी कोरोना संदिग्ध तब्लीगी जमातियों के सर्वे में लगी थी। इसी बीच कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर उन्हें उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। 10 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। लेकिन 11 अप्रैल को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। रविवार देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया। डॉक्टरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सोमवार सुबह जान चली गई। सीएमओ ने बताया कि, परिवार के पांच लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।