लखीमपुर । शहर के बीच में बना रोडवेज बसस्टैंड अब लोगों के लिए मुसीबत से कम नही है। इससे लोगों को सुविधा कम दिक्कत ज्यादा होने लगी है। बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड के सामने काफी समय तक जाम लगा रहा। इसमें लोग घंटों फंसे रहे। रोडवेज की बसें बस स्टैंड के अंदर सवारी न भरकर बल्कि सड़क पर आड़ी तिरछी खड़ी कर सवारी भरती हैं। जिससे अक्सर यहां पर लंबा जाम लगा रहता है। बुधवार को भी ऐसा ही नजारा यहां पर दिखाई दिया।
बुधवार की दोपहर रोडवेज बस स्टैंड के सामने आड़ी तिरछी खड़ी रोडवेज की बसों ने पूरा यातायात अवरुद्ध कर रखा था। एक निजी होटल से लेकर पेट्रोल पंप तक लगे लंबे जाम के कारण लोगों को करीब डेढ़ घंटे तक जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान यहां स्थित पुलिस चौकी के सिपाही भी नदारद दिखे जिसके चलते जाम और देर तक लगा रहा। इसे रोडवेज की लापरवाही ही कहेंगे कि आड़ी तिरछी खड़ी बसें बीच सड़क पर सवारी भरती हैं, जबकि प्रशासन ने कई बार निर्देश भी दिए गए कि बसे अंदर ही सवारी भरकर बाहर जाएंगी लेकिन दिशा निर्देशों को ताक पर रखकर चालक परिचालकों द्वारा सड़क पर सवारी भरने की परंपरा खत्म नहीं हुई। बुधवार को बस स्टैंड के सामने करीब डेढ़ घंटे तक लगी जाम में लोग फंसे रहे। इस दौरान दोनों तरफ आवागमन काफी देर तक अवरुद्ध रहा। वैसे यह एक बुधवार की बात ही नहीं हर रोज सुबह से शाम तक करीब चार से पांच बार यहां पर जाम लगना आम बात है लेकिन जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों और जनमानस को हो रही असुविधाओं के बावजूद इसे सुधरवाने के लिए रोडवेज ने अभी तक कुछ नहीं किया। हालांकि इस बारे में रोडवेज के एआरएम एसपी सिंह का कहना है कि चालकों को समय-समय पर निर्देश दिए जाते हैं कि वे अंदर ही गाड़ी भरकर तब बाहर निकालें लेकिन फिर भी यदि वे लापरवाही कर रहे हैं तो कार्रवाई की जाएगी।