लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ आंदोलन कर रहे दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में हुई पुलिस कार्रवाई पर आक्रोश की आग लखनऊ में भी भड़क उठी। इस आग में राजधानी स्थित नदवतुल उलमा (नदवा कॉलेज) और इंटीग्रल विश्वविद्यालय गरमा गए। सोमवार सुबह छात्र सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया। सबसे ज्यादा नदवा में माहौल गर्म रहा। यहां कुछ अराजकतत्वों ने भी छात्रों की आड़ में माहौल बिगाडऩे की कोशिश की। नारेबाजी और पुलिस पर पथराव किया। प्रशासन और पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को विवि में खदेड़ दिया। पांच जनवरी तक नदवा कॉलेज प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी है, जबकि इंटीग्रल विवि 18 जनवरी तक बंद रहेगा। प्रशासन का कहना है कि हालात पूरी तरह सामान्य हैं। लखनऊ जिला प्रशासन ने तनाव को देखते हुए शहर धारा 144 लागू कर दी गई।
पुलिस ने नदवा कॉलेज में प्रदर्शन के मामले में सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज की हैं। भारी संख्या में पुलिस फोर्स नदवा और आसपास के इलाके में तैनात है। सोशल मीडिया पर खास निगरानी की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है।
हवाई फायरिंग कर भीड़ को खदेड़ा
तालीम देने वाले नदवा कॉलेज के शिक्षकों ने छात्रों के प्रदर्शन को नियंत्रित करने में पुलिस के साथ अहम भूमिका निभाई। शिक्षकों ने भी प्रदर्शनकारी छात्रों को नदवा के भीतर करने में कड़ी मशक्कत की। यहां तक नदवा के प्राचार्य मौलाना सैदुर्रहमान नदवी को खुद बाहर आना पड़ा। नदवा के शिक्षकों ने गेट बंद होने के बाद छात्रों को पुलिस के एनाउंसमेंट सिस्टम से समझाने का भी प्रयास किया। स्थिति सामान्य होते ही आइजी एसके भगत, डीएम अभिषेक प्रकाश और एसएसपी कलानिधि नैथानी से आगे की रणनीति तय करने उप प्राचार्य मौलाना अब्दुल अजीज भटकली बाहर आए। केवल 15 मिनट की मुलाकात में ही नदवा कॉलेज प्रशासन ने अवकाश देने पर सहमति जता दी। इतना ही नहीं आइजी ने जब आरोपित छात्रों पर कार्रवाई करने की बात कही, तब उप प्राचार्य ने बिना देर के ही एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया। हंगामे के दौरान कॉलेज के बाहर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की, जिस पर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर उपद्रवियों को खदेड़ा। यह कमेटी खुद आरोपित छात्रों की पहचान कर उनको पुलिस को सौंपेगी। एहतियात के तौर पर छात्रों से हॉस्टल भी खाली कराकर उनको घर भेज दिया गया।
दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ आंदोलन कर रहे दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में हुई पुलिस कार्रवाई पर नाराज नदवा के करीब पांच सौ छात्रों के समूह ने रविवर रात गोमती बंधे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। देर रात अचानक से शुरू हुई नारेबाजी और सड़क जाम की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद लाठी भांजकर प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा। छात्र भागकर कॉलेज के भीतर चले गए। काफी देर बाद जब पुलिस को पता चला तो कई थानों की फोर्स बुला ली गई। वहीं, देर रात तक एएसपी ट्रांसगोमती राजेश कुमार श्रीवास्तव हंगामे या सड़क जाम की घटना संबंधी जानकारी से इन्कार करते रहे।