लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की मृत्यु से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर सुबह से ही कमाल खान की फोटो के साथ उनकी निधन की जानकारी शेयर की जा रही है। कमाल खान उत्तर प्रदेश के बड़े पत्रकारों में से एक हैं। अपनी आवाज व लय से कमाल खान ने टीवी जगत की पत्रकारिता में खास जगह बनाई है। कमाल खान को अपनी आवाज व बेहतरीन खबरों के लिए जाना जाता है।
तमाम प्रतिष्ठित लोगों ने व्यक्ति किया शोककमाल खान की मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश के तमाम राजनेताओं सहित सामाजिक कार्यकर्ता व लोगों ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कमाल खान की मृत्यु की खबर सुनने के बाद उनके आवास पहुंचे हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कमाल खान के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।
मायावती का ट्वीटपूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लिखा कि एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की निधन की खबर अत्यधिक दुखी करने वाली व पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति है। उनके परिवार व उनके चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। कुदरत सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना है।