लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को हाल-फिलहाल कोरोना से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। लगातार दूसरे दिन लखनऊ में संक्रमित मरीज मिले हैं। नाका थाना क्षेत्र के हाथीखाना व हजरतगंज के नरही में एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में दोनों मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
नरही में रहने वाली एक गर्भवती महिला का निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जहां जांच के दौरान महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम नरही पहंुची। पुलिस ने संक्रमित महिला के घर के आस-पास का पूरा इलाका सील कर दिया है। अभी फिलहाल संक्रमित महिला को उसके घर में ही क्वारंटाइन कराया गया है।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह, एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा,एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा व इंस्पेक्टर हजरतगंज सन्तोष सिंह नरही चैकी इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। आस-पास के सभी लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की गयी है।
उधर नाका थाना के हाथीखाना में भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीज के परिजनों के सैंपल भी जांच के लिए एकत्र किए हैं।