लखनऊ। देश में कोरोना संकट को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है। इसी बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई चीजों में बड़ी राहत दी है। इनमें शराब की दुकानें शामिल है । इसके साथ ही शराब को लेकर देशभर में ऐसी बेताबी देखने को मिली है कि लोगों ने दुकानें खुलने से पहले ही लंबी कतारें लगा लीं।
शराब की दुकान खोलते हुए लोगों ने तालियां बजाकर दुकानदार का स्वागत किया तो कहीं आरती करके शराब की दुकान खोलते हुए दुकानदार खुद नजर आए। क्योंकि आज जिस तरह शराब की दुकानेंं खुलने के बाद पीनेे वालों के लिए वाकई सोचने का विषय क्या शराब इंसाान के लिए इतनी महत्वपूर्ण है।
प्रदेशों में राज्य सरकार ने शराब की दुकानें खोलने की जैसा आदेश दिए जिसके बाद ही सुबह से पूरे देश की जो तस्वीरें सामने आ रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कहीं शराब की दुकान खुलने का स्वागत बैंड बाजे के साथ किया जा रहा है तो कोई नारियल फोड़ कर दुकान खोल रहा है तो कोई खुशी में ताली बजा रहा है। हद तो यह है कि जनता सुबह 5:00 बजे से ही लाइन में लग गई और दोपहर होते-होते कई किलोमीटर लंबी लाइनें के कई प्रदेशों और शहरों में देखने को मिल रही है। लोग कहीं सामाजिक दूरी का पालन कर शराब खरीद रहे हैं। तो कहीं इसकी धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।