लखनऊ। बड़े दिनों बाद शराब की दुकानें खुलीं तो पीने वालों की लाइने लग गईं। एक पुलिसकर्मी से रहा नहीं गया। उसने भी ड्यूटी से थोड़ा समय निकाल कर थोड़ी सी लगा ली। लेकिन उसे यह जल्दबाजी भारी पड़ गयी। चैक कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने नशे की हालत में हंगामा कर दिया। चैकी की नूर मस्जिद के पास लोगों की भीड़ के बीच फंसे सिपाही ने वर्दी कर रौब दिखाया, लेकिन पब्लिक भी पब्लिक होती है।
सिपाही को नशे की हालत में देखते ही लोगों ने उसे मारना शुरू कर कर दिया। सिपाही ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। डीसीपी ने विभाग की बदनामी कराने वाले पुलिसकर्मी को शाम होते-होते सस्पेंड कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।