लखनऊ। भले ही सरकारी व्यवस्था के तहत कई अभियान चलाया जाता हो लेकिन राजधानी लखनऊ की सड़कों पर सबकुछ अपने पुराने अंदाज में आज भी दिखता है। तमाम प्रशासनिक दावे के बीच सड़क दुर्घटनाओं में मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नशे में धुत होकर व तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। आए दिन सड़क हादसों की दिल दहला देने वाली घटना हम पढ़ते हैं। ताजा ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अरावली मार्ग पर गुरूवार देर रात शराब के नशे में धुत्त एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। कार में नशे की हालत में धुत 4 युवक सवार थे। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के अरावली में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई। घटना केवल यहां खत्म नहीं होती। टक्कर मारने के बाद कार की रफ्तार इतनी तेज थी, कि वह तीन युवक को रौंदते हुए अरावली कालोनी में रहने वाले सीपी अवस्थी के घर के बाहर खड़ी गाड़ी के ऊपर जा चढ़ी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार की सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में टक्कर का शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। आस पास के लोगों ने तुरंत ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस को हादसे की जानकारी दी।
कार में मौजूद चालक को सिर और शरीर मे गंभीर चोटें आने उसकी मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। तीनों को राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत में सुधार है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर का कहना है कार चालक नशे में धुत था, जिसके कारण हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने गाड़ियों को जब्त कर लिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।