लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर जो राज्य के बाहर काम करते हैं और अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं, लॉक डाउन हो जाने के कारण अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं। कल श्रमिक ट्रेन 800 से अधिक मजदूरों को लेकर नासिक से लखनऊ की ओर चली और आज सुबह 6:00 बजे राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची लॉकडाउन किए जाने के पश्चात 25 मार्च से यह प्रवासी मजदूर नासिक में फंसे हुए थे।
बता दें की देश में लॉक डाउन के कारण किसी दूसरे राज्य से प्रवासी मजदूर को लेकर उत्तर प्रदेश आने वाली यह पहली ट्रेन है। यह स्पेशल ट्रेन शनिवार सुबह नासिक से चली थी, झांसी और कानपुर होते हुए आज सुबह लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर पहुंची। आपको बता दें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को लेकर आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही उन्हें उत्तर प्रदेश यानी अपने घर पर वापस लाया जाएगा।
25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा के बाद से दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों और छात्रों और उनसे संबंधित गृह राज्य पहुंचाने के लिए श्रमिक ट्रेनें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। रेलवे ने पहली ट्रेन शुक्रवार को सुबह 4:50 पर हैदराबाद से झारखंड के लिए रवाना की थी। राज्य की योगी सरकार ने शनिवार से ही चारबाग रेलवे स्टेशन पर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया था ताकि सुबह आने वाली ट्रेन से जो भी प्रवासी मजदूर आए उनकी पूर्ण रूप से स्कैनिंग की जा सके। स्कैनिंग के पश्चात उन्हें क्वॉरेंटाइन करने के बाद ही घर भेजा जाएगा।